कदम                                    
रमेश को रास्ते में एक शराबी गंदी नाली में लेटा हुआ मिला ,जो बेसुध था . उसी समय एक कुत्ता आया . उसने पहले शराबी को सूँघा और फिर उसका मुंह चाटकर चला गया .
" छि-छि कितना गंदा "-रमेश ने रेहड़ी वाले से मुखातिब होते हुए कहा .
रेहड़ी वाला बोला -'भई! आपको लगता होगा गंदा ,वह तो स्वर्ग में घूम रहा है .'
रमेश ने मन-ही-मन कहा -" ऐसे स्वर्ग से तो अच्छा है कि आदमी ..."
इस दृश्य को देखकर रमेश के कदम वापिस घर की तरफ मुड़ गए जो शराब के ठेके की तरफ जा रहे थे .
                     * * * * *

 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें