रविवार, अप्रैल 24, 2011

लघु कथा - 6

                        कर्त्तव्यनिष्ठ                              
एक शिक्षक दो घंटे अन्य अध्यापकों के साथ गप्पें हांककर कक्षा में नैतिक मूल्य की बातें बताने लगा -' बच्चो ईमानदार बनो , कभी झूठ मत बोलो ,चोरी बुरी आदत है ,स्वावलम्बी बनो और कर्त्तव्यनिष्ठ बनो .'
तभी एक बच्चा खड़ा होकर पूछने लगा -" सर ! कर्त्तव्यनिष्ठ क्या होता है ?"
' कर्तव्यनिष्ठ उसे कहते हैं जो अपने काम के प्रति ईमानदार हो .'- शिक्षक ने उत्साहित होकर कहा .
" सर ! इसका मतलब यह हुआ कि जो आप घण्टा-घण्टा बैठकर बातें करते हैं वह भी आपका काम होगा ."- बच्चे ने शिक्षक के चेहरे की तरफ देखते हुए कहा .
                   शिक्षक बच्चे के प्रश्न का जवाब सोचकर पशोपेश में पड़ गया .
                 
                      * * * * *  

शनिवार, अप्रैल 02, 2011

लघुकथा - 5

                         कम कीमत                                

मैंने दुकानदार से चप्पल की कीमत पूछी.उसने कीमत 150 रूपये बताई.मैंने उससे से कहा -" भाई मैं तो 100 रूपये दूंगा , चप्पल देनी है तो बात कर ." दुकानदार ने थोड़ी ना-नुकर की तो मैंने दुकान से पाँव बाहर की तरफ सरकने शुरू कर दिए ,लेकिन मेरा ध्यान दुकानदार की तरफ ही था .ग्राहक हाथ से निकलते देख उसने कीमत और कम की .थोडा और अड़ने पर वह मेरी कही कीमत पर चप्पल देने को तैयार हो गया . मैंने चप्पल खरीद ली ,लेकिन अब मुझे इस बात का पछतावा हो रहा था कि मैंने चप्पल की कीमत और कम क्यों नहीं लगाई ?

                       * * * * * 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...