कम कीमत
मैंने दुकानदार से चप्पल की कीमत पूछी.उसने कीमत 150 रूपये बताई.मैंने उससे से कहा -" भाई मैं तो 100 रूपये दूंगा , चप्पल देनी है तो बात कर ." दुकानदार ने थोड़ी ना-नुकर की तो मैंने दुकान से पाँव बाहर की तरफ सरकने शुरू कर दिए ,लेकिन मेरा ध्यान दुकानदार की तरफ ही था .ग्राहक हाथ से निकलते देख उसने कीमत और कम की .थोडा और अड़ने पर वह मेरी कही कीमत पर चप्पल देने को तैयार हो गया . मैंने चप्पल खरीद ली ,लेकिन अब मुझे इस बात का पछतावा हो रहा था कि मैंने चप्पल की कीमत और कम क्यों नहीं लगाई ?
* * * * *
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें