अपना दर्द
" क्या बताउं मीना ,गाँव से समाचार मिला है कि माता जी का देहांत हो गया है ."
"ओह ! बुरा हुआ . आप चले जाना अकेले . बच्चों की परीक्षा के दिन हैं , पढाई थोड़े ही खराब करनी है ."
" आपने शायद मेरी बात को अच्छी तरह से समझा नहीं , राजू की दादी का नहीं , नानी का देहांत हुआ है ."
राजेश के इतना कहते ही मीना ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया . अपनी माँ के सदमें से उसका बुरा हाल था .
* * * * *
* * * * *
मीना का व्यवहार अत्यंत खेदजनक है।
जवाब देंहटाएं